क्रिएटर्स के लिए Meta ला रहा है एडवांस एडिटिंग टूल्स वाला ऐप 'Edits', जानें डाउनलोड के लिए कब होगा उपलब्ध?
क्रिएटर्स के लिए Meta ला रहा है एडवांस एडिटिंग टूल्स वाला ऐप 'Edits', जानें डाउनलोड के लिए कब होगा उपलब्ध?
Edits में पारंपरिक वीडियो एडिटिंग ऐप की तुलना में कई अन्य फीचर्स उपलब्ध होंगे, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है। उनके द्वारा बताई गई खासियतों से प्रतीत होता है कि यह ByteDance के Capcut से मिलता-जुलता प्लेटफॉर्म होगा।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 20 जनवरी 2025 20:43 IST
Photo Credit: App Store
ख़ास बातें
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने रविवार रात एक वीडियो शेयर किया
इसे क्रिएटिव टूल्स का एक कंप्लीट सूट बताया गया है
कई डवांस एडिटिंग ऑप्शन्स के साथ ड्राफ्ट-शेयरिंग क्षमता से भी लैस होगा
विज्ञापन
Instagram के सीईओ एडम मोसेरी ने Meta के अपकमिंग वीडियो एडिटिंग ऐप Edits की घोषणा की, जो मार्च में Androd और iOS के लिए लॉन्च होगा। उन्होंने अपने वीडियो में ऐप को "क्रिएटिव टूल्स का एक फुल सूट" बताया। Edits में हाई क्वालिटी कैमरा, प्रेरणा के लिए एक अलग टैब, आइडियाज को ट्रैक करने के लिए टूल, एडवांस एडिटिंग ऑप्शन और ड्राफ्ट-शेयरिंग कैपेबिलिटीज जैसे फीचर्स शामिल होंगे। ऐप इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के लिए इनसाइट्स भी दिखाएगा। Apple ऐप स्टोर पर इसके लिए प्री-ऑर्डर ओपन हैं, जल्द ही Google Play पर भी यह उपलब्ध होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि हाल ही में TikTok के संभावित अमेरिकी प्रतिबंध और 19 जनवरी को ByteDance के Capcut के ऐप स्टोर से अस्थायी रूप से हटाए जाने का Meta भरपूर फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है।
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने रविवार रात एक वीडियो शेयर किया, जिसमें Meta द्वारा जल्द ही Edits नाम से एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च करने की घोषणा की गई। इसमें मोसेरी ने अपकमिंग ऐप के कई फीचर्स पर भी रोशनी डाली और बताया कि ऐप Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा। मोसेरी ने वीडियो को Threads पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि Edits में पारंपरिक वीडियो एडिटिंग ऐप की तुलना में कई अन्य फीचर्स उपलब्ध होंगे, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है। उनके द्वारा बताई गई खासियतों से प्रतीत होता है कि यह ByteDance के Capcut से मिलता-जुलता प्लेटफॉर्म होगा।
मोसेरी ने अपने वीडियो में कहा कि यह क्रिएटिव टूल्स का एक कंप्लीट सूट है। इसमें आइडियाज को ट्रैक करने के लिए एक टूल होगा और साथ ही इंस्पिरेशन के लिए एक अलग टैब दिया जाएगा। यह यूजर्स को एडवांस एडिटिंग ऑप्शन्स देगा और साथ ही ड्राफ्ट-शेयरिंग क्षमता से लैस होगा। इतना ही नहीं, यूजर्स इसमें इंटिग्रेटेड कैमरा ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे "बहुत हाई क्वालिटी कैमरा" बताया गया है।
मोसेरी का कहना है कि ऐप पहले से ही Apple App Store पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह जल्द ही Android डिवाइस के लिए Google Play स्टोर पर उपलब्ध होगा। Edits ऐप कथित तौर पर मार्च महीने में कुछ समय के लिए उपलब्ध होगा। मोसेरी ने बताया कि “ऐप अगले महीने तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा और इस बीच हम कुछ वीडियो निर्माताओं के साथ उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम करने जा रहे हैं।"
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी