सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
रूस में Meta के स्वामित्व वाला चैट ऐप WhatsApp अब खतरे में है। रूसी सांसदों ने साफ कहा है कि WhatsApp को देश छोड़ने की तैयारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि इसे अब एक "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा" माना जा रहा है। ये बयान ऐसे समय आया है जब रूस अपने खुद के मैसेजिंग ऐप MAX को बढ़ावा दे रहा है और विदेशी ऐप्स पर लगातार दबाव बढ़ रहा है।