Solar storm : एक सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने से हमारे ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र में छेद हो गया। इसकी वजह से नॉर्वे के आसमान में बेहद रेयर ‘गुलाबी अरोरा’ का ‘विस्फोट’ हुआ।
स्टडी के मुताबिक पृथ्वी का इनर कोर विकसित होने से पहले इसका चुंबकीय क्षेत्र खत्म हो रहा था। जैसे-जैसे इन कोर विकसित होता गया, चुंबकीय क्षेत्र भी रीजनरेट हो गया।