Apple Back to School 2024 सेल फिलहाल भारत में ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर पर लाइव है। स्टूडेंट और एजुकेटर्स के लिए क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज की वार्षिक सेल गुरुवार 20 जून से शुरू हुई और 20 सितंबर तक जारी रहेगी। यह सेल हायर एजुकेशन में एनरोल हुए स्टूडेंट और टीजर्स के लिए है और iPad और MacBook मॉडल पर स्पेशल डिस्काउंट प्रदान करती है। iMac और Mac Mini पर भी ऑफर हैं। डिस्काउंट के अलावा खरीदार कुछ खरीदारी पर फ्री AirPods और Apple Pencil भी पा सकते हैं।
Apple Back to School 2024 सेल: बेस्ट डील
इस साल Apple अपने ऑनलाइन
एजुकेशन स्टोर पर एम2 चिपसेट वाले iPad Air, M4 चिपसेट वाले iPad Pro, M2 और M3 SoC के साथ MacBook और M3 चिप वाले MacBook Pro पर डिस्काउंट और फ्रीबीज दे रहा है। इसके अलावा M3 चिपसेट के साथ iMac और M2 SoC के साथ Mac mini पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
Apple iPad Air (2024)
Apple iPad Air (2024) मई में लॉन्च किया गया। यह टैबलेट एम2 चिप के साथ आता है, जिसमें 11 इंच और 13 इंच की लिक्विड रेटिना (एलसीडी) डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है, जिसमें सिर्फ वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर कनेक्टिविटी का ऑप्शन हैं। कैमरा सेटअप के मामले में इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल फॉरवर्ड-फेसिंग कैमरा है। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स iPadOS 17 पर चलता है। Apple बैक टू स्कूल 2024 सेल के दौरान इन कीमतों पर उपलब्ध होगा:
11-inch iPad Air का 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 54,990 रुपये में मिल रहा है। 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 64,990 रुपये में मिल रहा है। 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 84,990 रुपये में मिल रहा है। 1TB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 99,900 रुपये में मिल रहा है।
13-inch iPad Air का 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 74,990 रुपये में मिल रहा है। 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 84,990 रुपये में मिल रहा है। 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 99,990 रुपये में मिल रहा है। 1TB इनबिल्ट स्टोरेज 1,19,900 रुपये में मिल रहा है। ये कीमतें सिर्फ वाई-फाई वेरिएंट के लिए हैं। वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। डिस्काउंट के साथ खरीदारों को 6,900 रुपये की वाली एक फ्री Apple Pencil भी मिलेगी।
Apple iPad Pro (2024)
Apple iPad Pro (2024) नए M4 चिपसेट के साथ मई में लॉन्च किया गया था। यह सिर्फ वाई-फाई या वाई-फाई + सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में आता है। दोनों डिस्प्ले 120Hz (प्रोमोशन) रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ Apple की नई टेंडेम OLED डिस्प्ले हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। Apple बैक टू स्कूल 2024 सेल के दौरान इन कीमतों पर उपलब्ध होगा।
11 इंच iPad Pro का 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 89,900 रुपये में उपलब्ध है। 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 1,09,900 रुपये में उपलब्ध है। 1TB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 1,49,900 रुपये में उपलब्ध है। 2TB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 1,89,900 रुपये में उपलब्ध है।
13 इंच iPad Pro का 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 1,39,900 रुपये में उपलब्ध है। 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 1,79,900 रुपये में उपलब्ध है। और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट 2,19,900 रुपये में उपलब्ध है।
ध्यान दें कि ये कीमतें सिर्फ वाई-फाई-वेरिएंट के लिए हैं और सेल्युलर कनेक्टिविटी पर ज्यादा कीमत होगी। ग्राहकों को फ्री Apple Pencil Pro मिलेगी जिसकी कीमत iPad Pro के सभी वेरिएंट के साथ 10,900 होगी।
Apple MacBook Air
Apple ने 2022 में M2 चिपसेट के साथ
Apple MacBook Air पेश किया। कंपनी ने मई 2024 में मॉडल को M3 चिपसेट के साथ रिफ्रेश किया था। एप्पल बैक टू स्कूल 2024 सेल के दौरान ये दोनों मॉडल डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। इन मॉडलों की कीमतें इस प्रकार हैं:
13-inch MacBook Air (M2) के 8GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये है। 13-इंच मैकबुक एयर (M2) के 8GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। 13-इंच मैकबुक एयर (M3) के 8GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,04,900 रुपये है। 13-इंच मैकबुक एयर (M3) के 8GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ,24,900 रुपये है। 13-इंच मैकबुक एयर (M3) के 16GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है।।
15-इंच मैकबुक एयर (M3) के 8GB रैम + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है। 15-इंच मैकबुक एयर (M3) के 8GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है। 15-इंच मैकबुक एयर (M3) के 16GB रैम + 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है। हर खरीदारी पर ग्राहकों को लाइटनिंग चार्जिंग केस के साथ 19,900 रुपये फ्री AirPods (थर्ड जनरेशन) मिलेंगे।
Apple MacBook Pro (2023)
Apple MacBook Pro (2023) अक्टूर 2023 में M3, M3 Pro और M3 Max चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए थे। ये लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच वेरिएंट में उपलब्ध हैं। MacBook Pro (2023) मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, 3 थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक एसडीएक्ससी कार्ड रीडर, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।
14-इंच MacBook Pro की कीमत 1,58,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 16 इंच MacBook Pro की कीमत 2,29,900 रुपये से शुरू होती है। MacBook Air मॉडल की तरह ग्राहकों को हर MacBook Pro (2023) खरीदने पर एक फ्री एयरपॉड्स (थर्ड जनरेशन) मिलेगा।
Apple iMac (2023) और Mac mini (2023)
Apple M3 चिपसेट के साथ iMac (2023) और M2 चिपसेट के साथ Mac mini (2023) पर भी डिस्काउंट प्रदान कर रहा है। iMac (2023) की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं Mac mini (2023) की कीमत 49,900 रुपये से शुरू होती है। इनमें से कोई भी लैपटॉप खरीदने पर ग्राहकों को एक फ्री AirPods थर्ड जनरेशन भी मिलेगा।