कंपनी ने नए Mini-LED QNED TV रेंज का भी ऐलान किया है, जो कि कंपनी के LCD रेंज की तुलना में बेहतर कॉन्ट्रास्ट ऑफर करता है, वहीं इसके साथ इस नई रेंज में ट्रेडिशनल LED डिस्प्ले से बेहतर ब्राइटनेस प्राप्त होगी।
LG ने अपने 2021 टीवी के लाइनअप को पेश कर दिया है, जिसमें OLED Evo रेंज,QNED Mini LED TV मॉडल्स, Nano Cell TV सीरीज़ और UHD AI ThinQ TVs शामिल हैं। OLED Evo रेंज में तीन मॉडल्स शामिल है, जो कि 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच विकल्प के साथ आते हैं।