लेनोवो ने मंगलवार को भारत में अपनी 'के' सीरीज़ के तहत अपना नया स्मार्टफोन के6 पावर
लॉन्च कर दिया।
लेनोवो के6 पावर की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर 6 दिसंबर से ओपन सेल में दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा।
लेनोवो अब तक के सीरीज़ में के3 नोट, वाइब के4 और के5 नोट लॉन्च कर चुकी है। क्या लेनोवो यह नया के6 पावर बजट स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 3 और लेईको ले2 को टक्कर दे पाएगा? आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के अहम फ़ीचर के बारे में।
बैटरीजैसा कि नाम से ज़ाहिर है के6 पावर में 4000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि के6 पावर की बैटरी 48 घंटे तक टॉक टाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। इसके अलावा 96.5 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक व 13.6 घंटे तक का वीडियोप्ले बैक मिलने का दावा भी किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 12.6 घंटे तक वेब सर्फिंग किए जाने का दावा किया है। इसके अलावा इस फोन में एक अल्टीमेट पावर सेविंग फ़ीचर है जो डेटा और बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर बैटरी बचाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 3 घंटे तक बैटरी लाइफ बढ़ा सकता है।
रैम व स्टोरेजइस फोन में 3 जीबी रैम है। इसके अलावा फोन में 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फ़ीचर के साथ आता है यानी फोन से किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।
कैमराके6 पावर में 13 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स258 रियर कैमरा है। कैमरा पीडीएएफ, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा मैनुअल प्रो मोड, स्लो मोशन मोड और टाइम लैप्स जैसे मोड भी हैं। इस फोन में 8 मेगापिक्सल सोनीआईएमएक्स 218 फ्रंट सेंसर है। सेल्फी कैमरा वाइड एंगल लेंस, ऑटो ब्यूटिफिकेशन, मल्टीपल स्नैप मोड्स जैसे मोड के साथ आता है।
डुअल ऐप्सलेनोवो ने के6 पावर एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसके ऊपर लेनोवो प्योर यूआई स्किन दी गई है। प्योर यूआई पहले से ज्यादा व्यवस्थित है और इसमें पहले से ज्यादा बेहतर फ़ीचर दिए गए हैं। इसमें डुअल ऐप्स और लॉंग स्क्रीनशॉट फ़ीचर हैं। डुअल ऐप्स का मतलब है कि के6 पावर में एक साथ दो व्हाट्सऐप चला सकते हैं। यानी जिस भी ऐप को दो अकाउंट के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं, सेटिंग में जाकर डुअल विकल्प को चेक कर दें।
थियएटर मैक्स और डॉल्बी एटमॉसलेनोवो के6 पावर में थिएटर मैक्स टेक्नोलॉजी और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं। डुअल स्टीरियो स्पीकर। कंपनी का दावा है कि कि नए के6 पावर में दिए गए डॉल्बी एटमॉस स्पीकर से तेज, साफ और दमदार आवाज मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इन स्पीकर के साथ यूज़र को बेहतरीन मल्टीमीडिया अनुभव मिलेगा। इसके अलावा थिएटरमैक्स टेक्नोलॉजी के साथ वीआर के जरिए गेम खेलने और मूवी देखने का भी शानदार अनुभव मिलने का दावा किया गया है।
सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर से फोन को अनलॉक करने के साथ ही कई दूसरे काम भी किया जा सकता है। फिंगरप्रिंट से ऐप लॉक किए जा सकते हैं। यानी फिंगरप्रिंट सेंसर से हर एक ऐप को अलग-अलग लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा सेल्फी भी क्लिक की जा सकती है।
कीमतअब बात लेनोवो के6 पावर के दाम की। लेनोवो ने अपने नए के6 पावर स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर वाले बजट सेगमेंट में रखा है। फिंगरप्रिंट सेंसर, 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 3 जीबी रैम जैसे फ़ीचर वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत के साथ लेनोवो के6 पावर की टक्कर
शाओमी रेडमी नोट 3 से होगी।