Rs 399 BSNL प्लान में आपको 80 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अच्छी बात यह है कि ऊपर बताए सभी फायदे आपको पूरे 80 दिनों तक मिलेंगे। प्लान में फ्री BSNL ट्यून्स (कॉलर ट्यून) के साथ-साथ मुफ्त Lokdhun कंटेंट का एक्सेस भी मिलता है।
यदि आप Jio यूज़र हैं और एक ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं, जो कि कम्पलिट पैकेज हो जिसमें डाटा, कॉलिंग और इंटरटेनमेंट के लिहाज से पूरा बंदोबस्त हो... तो जियो का ये रीचार्ज आपके लिए ही है।