IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है। चेन्नई की टीम में कप्तानी आज महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे। टीम ने टूर्नामेंट में 5 में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है। कोलकाता की टीम भी इस बार संघर्ष कर रही है। टीम ने 5 में से 2 ही मैच जीते हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन (IPL 2025) आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है। यह IPL का 18वां सीजन है जिसमें 10 टीमें 74 मैच खेलेंगी और इसका फाइनल 25 मई को होगा। टूर्नामेंट 90 दिनों तक चलेगा। यानी तीन महीने तक आपको जबरदस्त क्रिकेट रोमांच देखने को मिलेगा। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।