Apple की सप्लायर Jabil लगाएगी तमिलनाडु में फैक्टरी, 2,000 करोड़ रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली Jabil के क्लाइंट्स में एपल, Cisco, HP और Dell जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके पास भारत, मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका, मेक्सिको और चीन में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की बड़ी कंपनियों में से एक Rockwell Automation के साथ भी राज्य सरकार ने एग्रीमेंट साइन किया है