Huawei Y7 Prime लॉन्च, इसमें है 4000 एमएएच बैटरी
हुवावे ने हॉंगकॉंग में अपना नया स्मार्टफोन वाई7 प्राइम लॉन्च कर दिया है। ऐसा लगता है कि हुवावे वाई7 प्राइम स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए गए एन्जॉय 7 प्लस का वेरिएंट है। हुवावे वाई7 प्राइम की कीमत 1,880 हॉंगकॉंग डॉलर (करीब 15,500 रुपये) है। और वाई7 प्राइम वीमॉल पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।