Huawei Nova 4e को लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने गुरुवार को घरेलू मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे नोवा 4ई को पेश कर दिया।
कुछ दिन पहले Huawei ने अपने Nova 4e स्मार्टफोन का टीज़र ज़ारी किया था जिसमें फोन के सेल्फी कैमरे का ब्योरा दिया गया था। अब चीनी कंपनी ने ऐलान किया है कि Huawei Nova 4e स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में 14 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।