Huawei Nova 4e को लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने गुरुवार को घरेलू मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे नोवा 4ई को पेश कर दिया। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट का है। यह डबल-कर्व्ड ग्लास बॉडी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 6.15 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। Huawei Nova 4e के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। यह 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। फिलहाल इस हैंडसेट को चीन के अलावा मलेशिया में भी उतारा गया है।
Huawei Nova 4e की कीमत
Huawei के मुताबिक,
हुवावे नोवा 4ई के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में बेचा जाएगा। हैंडसेट का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 2,299 चीनी युआन (करीब 24,000 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस फोन को भारतीय मार्केट में लाया जाएगा या नहीं।
हुवावे नोवा 4ई के गार्लेंड ब्लू, पर्ल व्हाइट और मैजिक लाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Huawei Nova 4e स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) हुवावे नोवा 4ई में 6.15 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2312 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पीपीआई है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है। इसमें हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
Huawei के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
Huawei Nova 4e की बैटरी 3,340 एमएएच की है। फोन वाई-फाई 802.11एसी और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है।