Honor के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर BRP-NX1M के साथ देखा गया है, जिसे Magic 7 Lite के साथ जोड़ा जा रहा है। लिस्टिंग दिखाती है कि इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ टेस्ट किया गया था, जिसमें चार कोर को 1.8GHz और अन्य चार को 2.21GHz पर क्लॉक किया गया था। मदरबोर्ड का कोडनेम ‘Parrot’ था। इस सिस्टम को Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ जोड़ा जा रहा है।
Honor Magic 7 Lite लॉन्च के नजदीक कहा जा सकता है क्योंकि फोन Google Play Console लिस्टिंग में देखा गया है। यह Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC से लैस होगा। साथ में Adreno 619 GPU भी मौजूद होगा जो ग्राफिक्स प्रोसेसर है। रैम की बात करें तो फोन 12GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस लिस्टिंग में नहीं दिए गए हैं।