Honor Magic 6 Lite ने ऑफिशियल दस्तक दे दी है। नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 एसओसी से लैस है। इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 5300mAh बैटरी से लैस है। यूरोप में Honor X9b लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद इस स्मार्टफोन को इटली में लॉन्च किया गया। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि नया Magic 6 Lite आने वाले कुछ दिनों में अन्य यूरोपीय देशों में भी उपलब्ध होगा। आइए Honor Magic 6 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor Magic 6 Lite की कीमत और उपलब्धता
Honor Magic 6 Lite तीन कलर ऑप्शन Midnight Black, Emerald Green और Sunrise Orange में उपलब्ध है। फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं है। हालांकि,
वेबसाइट पर साइन अप करने पर कंपनी 50 euro का कूपन दे रही है। स्मार्टफोन 27 दिसंबर, 2023 से उपलब्ध होगा।
Honor Magic 6 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor Magic 6 Lite में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2652 x 1200 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.8%, पिक्सल डेंसिटी 429, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC से लैस है। इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है। Honor Magic 6 Lite एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.6mm, चौड़ाई 75.5mm, मोटाई 7.98mm और वजन 185 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Magic 6 Lite के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, एनएपसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस, GLONASS, Beidou और Galileo शामिल है। यह फोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इस फोन में 5300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।