Chromecast with Google TV की कीमत अमेरिका में $49.99 (लगभग 3,700 रुपये) है और इसकी सेल आज से ही शुरू हो रही है। वहीं, दूरे देशों में इसकी उपलब्धता की उम्मीद इस साल के अंत तक की जा सकती है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी।
एक रिपोर्ट का दावा है कि Google Pixel 5 स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में EUR 629 (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है। यह फोन सिंगल 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 5 स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में EUR 629 (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है। यह फोन सिंगल 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है।
Google ने ट्विटर के जरिए आगामी लॉन्च इवेंट की घोषणा की। कंपनी ने ट्वीट के साथ “#LaunchNightIn” हैशटैग दिया है। बता दें, यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट 30 सितंबर को 11am PT ( भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) शुरू होगा।
गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के अपग्रेड को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इन्हें पिक्सल 2 और पिक्सल एक्सएल 2 के नाम से जाना जाएगा। अब एक रिपोर्ट में लॉन्च की तारीख को लेकर दावा किया गया है। लोकप्रिय टिप्सटर इवान ब्लास ने गुरुवार को ट्वीट किया कि पिक्सल सीरीज के दूसरे जेनरेशन के डिवाइस 5 अक्टूबर को लॉन्च होंगे।