Google Pixel 5 स्मार्टफोन 30 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। फोन में 12.2 मेगापिक्सल का Sony IMX363 प्राइमरी कैमरा होगा और सेकेंडरी 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 कैमरा होगा।

Google Pixel 5 स्मार्टफोन 30 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

Google Pixel 5 में दिया जा सकता है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

ख़ास बातें
  • 30 सितंबर को वर्चुअल लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा Google
  • इस लॉन्च इवेंट में गूगल लॉन्च करेगा नया Pixel स्मार्टफोन
  • Pixel 5 स्मार्टफोन में दी जा सकती है 4,000 एमएएच की बैटरी
विज्ञापन
Google Pixel 5 स्मार्टफोन पिछले कुछ हफ्तों से कई लीक्स में सामने आ चुका है, जिसमें फोन के डिज़ाइन के लेकर प्रमुख स्पेसिफिकेशन तक की जानकारी दी गई है। हालांकि, अब टेक कंपनी ने अपने अगले वर्चुअल लॉन्च इवेंट की पुष्टि कर दी है, जो कि 30 सितंबर को आयोजित किया जाना है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में स्मार्ट स्पीकर और नए क्रोमकास्ट के साथ Pixel 5 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है कि यह फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा, इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियलर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
 

Google Pixel 5 launch date, time

Google ने ट्विटर के जरिए आगामी लॉन्च इवेंट की घोषणा की। कंपनी ने ट्वीट के साथ “#LaunchNightIn” हैशटैग दिया है। बता दें, यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट 30 सितंबर को 11am PT ( भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे) शुरू होगा। GSMArena और Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने लॉन्च इनवाइट में कहा है कि “your couch is the best seat in the house”, जो कि ऑनलाइन इवेंट की ओर इशारा है। गूगल ने ऐलान करते हुए कहा कि इस इवेंट में नया क्रोमकास्ट, लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर और नया पिक्सल फोन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा लॉन्च इनवाइट में ज्यादा कुछ जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। माना जा रहा है कि स्मार्ट स्पीकर और नए क्रोमकास्ट के साथ कंपनी इस दिन Pixel 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
 
pixel
 

Google Pixel 5 specifications (expected)

गूगल के आगामी पिक्सल 5 स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह 6 इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। कुछ समय पहले यह फोन AI-Benchmark वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ था, जहां एंड्रॉयड 11 की जानकारी हासिल हुई थी। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर व 8 जीबी रैम से लैस होगा। फोन की स्टोरेज को लेकर जानकारी दी गई है कि यह 128 जीबी होगी।

यही नहीं, फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित होगा। फोन में 12.2 मेगापिक्सल का Sony IMX363 प्राइमरी कैमरा होगा और सेकेंडरी 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 कैमरा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ फ्रंट में स्थित होगा।

जानकारी के अनुसार, फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 15 वॉट क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पिछले हफ्ते फोन की कथित तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थी, जिसमें इनफॉर्मेशन स्क्रीन के साथ फोन को Google Pixel 5s बताया गया था। इसमें यह भी जानकारी मिली थी कि पिक्सल 5एस फोन में mmWave 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा। अब यह देखना बाकि है कि पिक्सल 5 और पिक्सल 5एस दोनों ही स्मार्टफोन को 30 सितंबर को लॉन्च किया जाता है, या केवल एक को।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का पहला फोल्डेबल फोन होगा हाइब्रिड डिवाइस! हुआ नया खुलासा
  2. iQOO 15 Pro पहली बार हुआ लीक, 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, घांसू कैमरा से होगा लैस!
  3. JBL Flip 7 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 14 घंटे की बैटरी, IP68 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  4. 3 करोड़ साल पुरानी खोपड़ी ने खोला 'भयानक शिकारी' का इतिहास!
  5. 30 हजार में आने वाले AC, Amazon पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
  6. Jio लाई भारत-पाक मैच के लिए धांसू प्लान, 84 दिन वैलिडिटी, डेली 2GB, Jiohotstar फ्री सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ!
  7. Flying Car Video: आ गई उड़ने वाली कार! Rs 2.5 करोड़ है कीमत, सड़क पर चलेगी, आसमान में भी उड़ेगी, देखें वीडियो
  8. भारत में Tesla की सबसे सस्ती कार भी मिलेगी कम से कम Rs 40 लाख में! जानें वजह
  9. Samsung Galaxy Tab S10 FE लॉन्च से पहले Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन में दिखा, नए फीचर का खुलासा
  10. MG Motor की Windsor EV को जोरदार रिस्पॉन्स, कंपनी को प्रति दिन मिल रही 200 बुकिंग्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »