Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
इस वर्ष की पहली छमाही में सैमसंग की उसके DX सेगमेंट के लिए कॉस्ट 29.2 प्रतिशत बढ़कर KRW 7.78 लाख करोड़ (लगभग 48,700 करोड़ रुपये) हो गई है। इस अवधि के दौरान कंपनी की रॉ मैटीरियल की कुल खरीद में मोबाइल एप्लिकेशन प्रोसेसर्स (AP) की हिस्सेदारी भी 17.1 प्रतिशत से बढ़कर 19.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे कंपनी के लिए कॉस्ट बढ़ गई है।