नमक से चलेंगे EV और घर के इनवर्टर! आ गई है Saltwater Battery, जानें पूरी तकनीक
Saltwater बैटरियां भविष्य की बैटरी टेक्नोलॉजी के रूप में तेजी से चर्चा में हैं, क्योंकि इनमें लिथियम-आयन की तरह खतरनाक रसायन या दुर्लभ धातुएं नहीं लगतीं। नमक या सोडियम आधारित इलेक्ट्रोलाइट की वजह से ये ज्यादा सुरक्षित, नॉन-फ्लेमेबल और किफायती मानी जाती हैं। दुनिया के कई रिसर्च सॉलिड-स्टेट सॉल्ट बैटरियों पर चल रहे हैं, खासकर ग्रिड स्टोरेज और छोटे EVs के लिए। हालांकि इनकी एनर्जी डेंसिटी अभी EVs के लिए पर्याप्त नहीं है, लेकिन आने वाले समय में यह तकनीक लिथियम-आयन के एक मजबूत ऑप्शन के रूप में उभर सकती है। भारत में भी ये इको-फ्रेंडली और कम-लागत समाधान साबित हो सकती हैं।