गुजरात के एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके उससे 1 करोड़ रुपया लूट लिया गया। स्कैमर्स ने CBI ऑफिसर बनकर कॉल किया और कहा कि उनके नाम से चीन में ड्रग की सप्लाई हो रही है। 15 दिन तक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। परिवार को घटना का पता चला तो साइबर सेल में शिकायत की जिसके बाद 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए। मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है।
लखनऊ में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके ठगों ने 1.24 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। महिला को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई। महिला को वॉट्सऐप पर कॉल आई। कहा गया कि उनके आधार नंबर पर दो सिम है, जिसमें से एक को मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोपियों ने महिला से पैसे ट्रांसफर करने को कहा और पैसे ट्रांसफर करवा लिए।