डिजिटल एसेट्स निवेशक फर्म CoinShares कहती है कि क्रिप्टो फंड्स में पिछले हफ्ते 193 मिलियन डॉलर (लगभग 1,460 करोड़ रुपये) का बड़ा इनफ्लो दर्ज किया गया जो बढ़त जारी रहने का संकेत है।
क्रिप्टो एक्सचेंज प्लैटफॉर्म WOO Network को सिंगापुर स्थित बड़ी इनवेस्टमेंट फर्म Three Arrows Capital समेत दूसरे कई निवेशकों से 30 मिलियन डॉलर (लगभग 223 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिली है।