लेटेस्ट रिपोर्ट में Berlin, Berlin NA और Kyoto कोडनेम के अलावा एक नए कोडनेम का जिक्र किया गया है वो है Pstar। बताया जा रहा है कि यह Pstar फोन Sierra कोडनेम वाला स्मार्टफोन ही होने वाला है।
कथित रूप से Motorola कंपनी Sierra, Berlin, Berlin NA और Kyoto कोडनेम वाले चार Edge सीरीज़ के स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में Berlin और Berlina NA कोडनेम वाले स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा किया है।