स्मार्टफोन इंडस्ट्री इस वक्त नए साल की तैयारियों में जुटी है। हम किसी जश्न की बात नहीं कर रहे, तैयारियां हो रही हैं अगले साल की डिवाइसेज को लेकर। हर ब्रैंड अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है और उन्हें इंडस्ट्री के सबसे नए फीचर्स से लैस करना चाहता है। शाओमी भी अपने फ्लैगशिप फोन्स पर काम कर रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में Xiaomi के दो स्मार्टफोन- कोडनेम, Thor और Loki को MIUI कोड में स्पॉट किया गया था। उस वक्त यह आकलन किया गया था कि ये Xiaomi 12 Ultra एन्हांस्ड और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन हो सकते हैं, लेकिन अब आई कुछ नई जानकारियों के मुताबिक ये फोन शाओमी 12 सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले। इन्हें कुछ और ही कहा जाएगा।
Xiaomi Thor और Loki कोडनेम वाले ये फोन जिनका मॉडल नंबर 2203121C और 2203121AC है, उन्हें
Xiaomiui ने सर्टिफिकेशन एजेंसी पर देखा है। लिस्टिंग के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 'Xiaomi MIX' सीरीज का हिस्सा होंगे और इसीलिए इन्हें Xiaomi 12 Ultra एन्हांस्ड और Xiaomi 12 Ultra नहीं कहा जाएगा। इन फोन्स के नाम में MIX ब्रैंडिंग होगी। हालांकि इन फोन्स से असल नाम क्या होंगे, ये अभी पता नहीं चल पाया है। सर्टिफिकेशन से एक और खास बात पता चलती है। इन फोन्स के मॉडल नंबर के आखिर में C है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन विशेषतौर पर चीन में लॉन्च किए जाएंगे।
इसी सोर्स की पिछली
रिपोर्ट में बताया गया था कि Xiaomi थॉर और लोकी कोड नेम वाले ये स्मार्टफोन नेक्स्ट जेनरेशन के क्वालकॉम 800 सीरीज प्रोसेसर से लैस होंगे। पहले इस प्रोसेसर को स्नैपड्रैगन 898 कहा जा रहा था, लेकिन अब इसका नाम आधिकारिक रूप से स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 बताया जाता है।
अब बात कर लेते है फोन के स्पेसिफिकेशंस बारे में, तो अब तक आई जानकारी के मुताबिक दोनों ही फोन में कम से कम चार रियर कैमरे होने की उम्मीद है। इनमें मेन सेंसर 50 मेगापक्सिल का दिया जा सकता है, जबकि बाकी तीनों कैमरे 48 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। कैमरा सेंसर का यह कॉम्बिनेशन बताता है कि ये फोन फटॉग्रफी के लेवल पर भी दमदार होने वाले हैं फिर चाहे बात फोन की जूमिंग क्षमता की हो या फिर रेजॉलूशन की। इन फोन्स के फ्रंट कैमरा के बारे में अभी कोई इन्फर्मेशन नहीं है।
Xiaomi Thor और Loki के अगले साल यानी 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। क्योंकि इन फोन्स के एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में लॉन्च होने की बात कही जा रही है, इसलिए इन डिवाइसेज की ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। वैसे ऐसा भी हो सकता है कि शाओमी के ये फोन बाकी देशों में शाओमी 12 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाएं।