स्मार्टफोन कंपनियां कई बार अजब ट्रेंड फॉलो करती नजर आती हैं। पुरानी सीरीज के मॉडल्स को छोड़कर एक कदम आगे छलांग लगाती दिखती हैं। ऐसा ही कुछ Google भी कर रही है। कथित तौर पर कंपनी Google Pixel 11a पर काम कर रही है जबकि Pixel 9a और Pixel 10a को अभी मार्केट में आना बाकी है जिसके लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। Google Pixel 11a का कोडनेम भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं इस बजट पिक्सल फोन के बारे में अन्य डिटेल्स।
Google Pixel 11a पर कंपनी कथित तौर पर काम करना शुरू कर चुकी है। एंड्रॉयड हेडलाइन्स की
रिपोर्ट की मानें तो Google Pixel 11a भी बीयर थीम कोडनेम के साथ आएगा। फोन को Formosan कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है। यहां से कयास लगाया गया है कि Pixel 11 का कोडनेम Cubs, Pixel 11 Pro का कोडनेम Grizzly, और Pixel 11 Pro XL का कोडनेम Kodiak होगा। जाहिर तौर पर Pixel 11a का लॉन्च Pixel 11 सीरीज के बाद होगा जो कि 2027 में लॉन्च हो सकती है।
Pixel 11a का Formosan कोडनेम यहां Formosan Black Bear के संदर्भ में लिया गया है। यह ताइवान के भालू का नाम कहा जाता है। बहरहाल, Pixel 11a के बारे में अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी बाहर आना तर्क संगत नहीं हो सकता है क्योंकि सीरीज और फोन का लॉन्च अभी काफी दूर है।
वहीं,
Google Pixel 9a की रिलीज का फैंस को काफी समय से इंतजार है। फोन के स्पेसिफिकेशंस कई बार लीक हो चुके हैं। इससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9a में 6.2 इंच का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है।
फोन में गूगल का Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप लगा होगा। 8 जीबी रैम वाले इस फोन में 128 और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। Pixel 9a एंड्रॉयड 15 के साथ आ सकता है। Pixel 9a में डुअल सिम की सुविधा होगी, जिसमें एक स्लॉट ईसिम का होगा। यह फोन 48MP के दो रियर कैमरों से लैस होगा। साथ में 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट कैमरा 13 एमपी का होगा, जोकि Sony IMX712 सेंसर होगा और 4K रेकॉर्डिंग कर पाएगा।