ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील ने गुरुवार को निजी क्लाउड प्लेटफार्म लांच किया, जिसका नाम 'स्नैपडील साइरस' रखा गया है और यह पूरी तरह से ओपेन सोर्स पर आधारित है।
सैमसंग ने मंगलवार को गैलेक्सी नोट7 के लॉन्च के साथ ही अपनी सैमसंग क्लाउड सर्विस भी लॉन्च कर दी। इस सर्विस के जरिए फोन यूज़र अपने मोबाइल फोन डेटा का बैकअप इस क्लाउड सर्विस पर बना सकेंगे।