BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
Tata Communications ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस की सफल डिप्लॉयमेंट की घोषणा की है। इसके जरिए अब BSNL देशभर के अपने मोबाइल सब्सक्राइबर्स को eSIM सेवाएं प्रदान कर सकेगा। कंपनी का कहना है कि Tata Communications MOVE प्लेटफॉर्म से लैस यह eSIM सर्विस पारंपरिक SIM कार्ड की जगह डिजिटल SIM प्रोविजनिंग को आसान बनाएगी और देशभर के यूजर्स को ज्यादा सुविधा, फ्लेक्सिबिलिटी और सिक्योरिटी उपलब्ध कराएगी।