प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के कुछ महीने पहले टैरिफ बढ़ने के बाद से BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा के अनुसार, रिलायंस जियो को अक्टूबर में लगभग 37.6 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। पिछले कुछ महीनों में नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने वाली BSNL जल्द ही eSIM लॉन्च करेगी।
कंपनी ने बताया है कि उसका 4G नेटवर्क अगले वर्ष जून तक पूरे देश में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी की 5G नेटवर्क के लॉन्च की योजना है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी है। इसका कारण प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में BSNL के टैरिफ कम होना है। कंपनी ने बताया है कि वह अगले वर्ष मार्च तक eSIM सर्विस शुरू करेगी।