BSNL के इन 4 किफायती रीचार्ज प्लान की कीमत 97 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 149 रुपये तक के रीचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली डाटा जैसी जरूरी टेलीकॉम सुविधाएं प्राप्त होंगी।
Airtel अपने ग्राहकों को जहां 79 रुपये के रीचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डाटा और कॉलिंग बेनेफिट्स प्रदान करती है, वहीं बीएसएनएल कंपनी का यह रीचार्ज प्लान 79 रुपये से भी कम में 28 नहीं बल्कि पूरे 50 दिन तक की वैलिडिटी प्रदान करती है।
BSNL कंपनी का यह रीचार्ज प्लान Airtel के 19 रुपये के प्लान से न केवल सस्ता है बल्कि इसमें मिलने वाले बेनेफिट एयरटेल की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। इस प्लान में यूज़र्स को फ्री कॉलिंग के साथ-साथ डेली डाटा बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं।
BSNL के विपरित बाकि कोई टेलीकॉम कंपनी इस प्रकार का रीचार्ज पैक नहीं लाती है। इसके आसपास के पैक की बात करें, तो Vi कंपनी 148 रुपये के पैक में डेली 1 जीबी डेटा प्रदान करती है, जिसकी वैधता 18 दिन की होती है।
इसके विपरित प्रतिद्वंदी कंपनियों के डेटा पैक की बात करें, तो Jio कम से कम 11 रुपये की कीमत में 1 जीबी डेटा मुहैया कराता है। Airtel अपने रीचार्ज पैक में सीधे 3 जीबी डेटा प्रदान करता है, जिसकी कीमत 48 रुपये है। इसके अलावा Vi 16 रुपये के रीचार्ज में 1 जीबी डेटा प्रदान करता है।