WhatsApp 30 जून से नहीं काम करेगा इन स्मार्टफोन पर
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो अभी तक पुराने सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है कि आप व्हाट्सऐप का विकल्प तलाश लें। वादे के मुताबिक, व्हाट्सऐप 30 जून से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया एस60 प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट करना बंद कर देगा। नवंबर में फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने फैसला किया था कि ब्लैकबेरी और नोकिया के पुराने सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट जून 2017 तक मिलेगा, पहले यह सपोर्ट दिसंबर 2016 में बंद होना था।