Black Shark ने पिछले साल मार्च महीने में Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro गेमिंग स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया था। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में इसके नेक्सट जनरेशन गेमिंग स्मार्टफोन्स की चर्चाएं ज़ोरो पर है। लेटेस्ट लीक में Black Shark 4 सीरीज़ के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई, इस सीरीज़ में पिछले साल की तरह Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों ही नए फोन को इस महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
जाने-मानें टिप्सटर Digital Chat Station ने
ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि Black Shark 4 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा और Black Shark 4 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा टिप्सटर ने फोन के डिस्प्ले से संबंधित भी जानकारी दी, टिप्सटर के अनुसार इस फोन में 6.67 इंच हाई-क्वालिटी 1080p रिजॉल्यूशन मिलेगा। आपको बता दें, ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 2400) दिया गया था, जबकि ब्लैक शार्क 3 प्रो में 7.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 2400 पिक्सल) मौजूद था।
वहीं टिप्सटर के मुताबिक यह पूरा सिस्टाम 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पर काम करेगा। आपको बता दें, जनवरी में खुद कंपनी ने एक पोस्टर के माध्यम से पुष्टि की थी कि ब्लैक शार्क 4 स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच बैटरी के साथ 120 वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पोस्टर में दावा किया गया था यह चार्जिंग सिस्टम स्मार्टफोन को 15 मिनट के अंदर फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro की बात करें, तो इन दोनों ही
डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। फोन का प्रो वेरिएंट गेमिंग शोल्डर बटन के साथ आया था, जबकि दूसरे फोन में यह नहीं था। ब्लैक शार्क 3 आरमर ग्रे, लाइटनिंग ब्लैक और स्टार सिल्वर रंग में मौजूद था, जबकि ब्लैक शार्क 3 प्रो को आरमर ग्रे और फैंटम ब्लैक रंगों के विकल्प दिए गए थे।