BGMI Relaunch: Android यूजर्स के लिए Krafton ने सोमवार को BGMI को रिलॉन्च करने की घोषणा की। iOS और Android दोनों यूजर्स अब क्रमशः ऐप स्टोर और प्ले स्टोर के जरिए BGMI को डाउनलोड कर सकते हैं
Krafton ने कॉन्स्टेबल सेट नाम के एक इन-गेम आउटफिट के साथ प्लेयर्स को धन्यवाद भी दिया, क्योंकि गेम को अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह आउटफिट आपको गेम के अंदर मिलेगा।