चीन में कई कंपनियां अब तेज़ी से ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इस महीने की शुरुआत में SAIC Mobility ने Momenta के साथ साझेदारी के तहत ट्रायल के तौर पर शंघाई में ऑटोनोमस रोबोटैक्सी टेस्ट राइड शुरू की थी।
पहली घटना 19 अगस्त को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो (San Diego) में घटी। यह Lexus RX 450h मॉडल था, जो ट्रैफिक में रुकी और उसे पीछे से Hyundai कार ने टक्कर मारी।