Apple की सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम Lexus RX 450h मॉडल पर लगा हुआ है
ख़ास बातें
Apple की सेल्फ ड्राइविंग कार 2017 से टेस्ट हो रही है
Lexus RX 450h में टेस्ट हो रहा है ऐप्पल का ऑटोनोमस सिस्टम
पिछले दो सालों में ये पहली घटना
विज्ञापन
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि टेक्नोलॉजी दिग्गज Apple अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार (Self-Driving car) पर काम कर रही है। क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी ने इस कार को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ मोटर व्हीकल ने कार को लेकर कई जानकारियां सामने रख दी है। कैलिफोर्निया डीएमवी (California DMV) द्वारा रिलीज़ किए गए कोलिज़न (टकराव) के डेटा ने बताया है कि Apple सेल्फ-ड्रॉइविंग कार पिछले महीने दो बार दुर्घटना में शामिल रही। इस डेटा रिपोर्ट में कार के मॉडल को लेकर भी कुछ जानकारियां शामिल है।
California DMV द्वारा कोलिज़न डेटा रिलीज़ किया गया है, जिससे पता चलता है कि Apple की सेल्फ ड्राइविंग कार अगस्त महीने में दो बार दुर्घटनाग्रस्त हुई। इनमें से पहली घटना 19 अगस्त को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो (San Diego) में घटी। यह Lexus RX 450h मॉडल था, जो ट्रैफिक में रुकी और उसे पीछे से Hyundai कार ने टक्कर मारी। हालांकि, डेटा रिपोर्ट बताती है कि यह मामूली दुर्घटना थी, जिसमें किसी को क्षती नहीं पहुंची।
दूसरी घटना इसके तीन दिन बाद 23 अगस्त को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में हुई। खास बात यह है कि यह घटना Apple Park कैंपस के पास की है, जहां गाड़ी का सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम मैनुअल मोड में था। यह घटना भी पहली घटना के समान थी। ऐप्पल कार ट्रैफिक में रुकी और उसे Subaru कार ने पीछे से टक्कर मारी। डेटा को सबसे पहले MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में शामिल किया था।
हालांकि, यहां हमें ध्यान देना होगा दोनों मामलों में सेल्फ ड्राइविंग मोड या कार चलाने वाले व्यक्ति की गलती नहीं थी। यह टेक्नोलॉजी 2017 से टेस्ट हो रही है। इसके लिए कंपनी Lexus RX 450h गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है। वर्तमान में कई टेक्नोलॉजी कंपनी ऑटोनोमस ड्रॉइविंग परल काम कर रही है, जिनमें से एक Apple भी है। फिलहाल कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग कार के लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले कुछ सालों से लगातार टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी को लेकर पहले पूरी तरह से आश्वस्त होना चाह रही है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी