पिछले महीने इस सेगमेंट में Ather Energy की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उत्तर भारत में स्टोर्स की संख्या बढ़ाने का भी Ather Energy को फायदा मिला है। इस मार्केट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी घटने के पीछे चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अधिक प्राइसेज और इसके ज्यादा वेरिएंट न होना जैसे कारण हो सकते हैं।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है। यह ई-स्कूटर मॉडल की कीमत में पहला इजाफा होगा। डीलर्स ने एक पब्लिकेशन को बताया है कि नए Rizta की कीमतों में 1 जनवरी, 2025 से बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद इंट्रोडक्टरी प्राइस की समयसीमा समाप्त हो जाएंगी। मौजूदा कीमतों से लगभग 5,000-6,000 रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है।
Ather Energy ने सितंबर में लगभग 12,828 यूनिट्स बेची थी। इस मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 14.3 प्रतिशत हो गया है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में तेजी रही है। Ather की सेल्स में नए Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के कुल डिस्पैच में इसका योगदान लगभग 70 प्रतिशत का था। इसका मुकाबला Ola Electric की S1 रेंज और TVS Motor के iQube से है।
तस्वीरों से पता चलता है कि ई-स्कूटर एक सिंगल-पीस सीट और छोटे बैक रेस्ट के साथ सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ आएगा। इससे पता चलता है कि कंपनी ने इसपर खास फोकस आराम को लेकर किया है।