पिछले कुछ समय से लगातार Ather Rizta नाम के अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीज करने के बाद, कल, 6 अप्रैल को Ather Energy इसे दुनिया के सामने पेश करने के लिए तैयार है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी फैमिली ई-स्कूटर बता रही है, जिसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलने का दावा किया गया है। अभी तक कंपनी आधिकारिक तौर पर इस ई-स्कूटर के डिजाइन की केवल आउटलाइन को टीज कर रही थी, लेकिन लीक हुई एक तस्वीर में इसका पूरा डिजाइन सामने आ गया है।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन उसके लॉन्च से पहले सामने आ गया है। ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों से अंदाजा लगता है कि अपकमिंग ई-स्कूटर का अनुपात 450X से बड़ा है। इसे ज्यादा आधुनिक डिजाइन नहीं, बल्कि एक पारंपरिक स्कूटर का डिजाइन मिलता है। इसमें रैपराउंड हॉरिजॉन्टल LED टेल लैंप दिखाई देता है और साथ ही फ्लोरबोर्ड लाइनअप के अन्य मॉडल्स की तुलना में बड़ा लगता है।
तस्वीरों से पता चलता है कि ई-स्कूटर एक
सिंगल-पीस सीट और छोटे बैक रेस्ट के साथ सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ आएगा। इससे पता चलता है कि कंपनी ने इसपर खास फोकस आराम को लेकर किया है। बता दें कि Ather इस ई-स्कूटर को फैमिली स्कूटर के रूप में टीज कर रहा है। लाइनअप के अन्य मॉडल्स के समान इसमें भी बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखाई देता है। यह भी बताते चलें कि Ather पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि Rizta में ब्लूटूथ सिस्टम नहीं मिलेगा। इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक सिस्टम मिलता है। टायर्स ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं।
Ather ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वाटर वेडिंग क्षमता को प्रदशित किया था। इसके अलावा, कंपनी इसमें मौजूद बड़ी अंडरस्टोरेज को भी टीज कर चुकी है। ई-स्कूटर में 450X से लंबा व्हीलबेस मिलेगा। इसके अलावा, हाल ही में कंपनी ने यह पुष्टि भी की थी कि Rizta में स्पीकर सिस्टम नहीं मिलेगा। इसके बजाय कंपनी कम्युनिटी डे के दिन ही
Halo स्मार्ट हेलमेट पेश करने वाली है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हेलमेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल सकती है, जिसके जरिए राइडर्स हेलमेट से ही कॉल्स उठा सकेंगे।
Ather Energy ने Rizta के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 999 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रिफंडेबल अमाउंट है, जो प्री-बुकिंग कैंसलेशन पर पूरी तरह से वापस किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक Rizta को Ather की आधिकारिक
वेबसाइट के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं।