Apple Watch Series 10 लॉन्च, 399 डॉलर की शुरुआती कीमत में आपकी नींद का रखेगी ध्यान
Apple Watch Series 10 को एप्पल के “Its Glowtime” इवेंट में लॉन्च (Apple Watch Series 10 Launched) कर दिया गया है। Apple Watch Series 10 को 399 डॉलर (लगभग 33 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस वॉच को GPS और LTE वेरिएंट मेें पेश किया है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर से शुरू होती है। इस वॉच के प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं और इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।