Apple 11 दिसंबर को Noida में खोलेगा नया स्टोर, अगले साल इस शहर में खुलेगा अलगा स्टोर
Apple भारत में अपनी रिटेल मौजूदगी को मजबूत करने के लिए 11 दिसंबर को Noida में नया स्टोर खोलने जा रहा है। यह इस साल लॉन्च होने वाला कंपनी का तीसरा और कुल मिलाकर पांचवां Apple Store होगा। मनीकंट्रोल केो दिए एक इंटरव्यू में Apple की रिटेल हेड डिएड्रे ओ’ब्रायन का कहना है कि भारतीय बाजार में कंपनी की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है और नए स्टोर्स इसी विस्तार रणनीति का हिस्सा हैं। इस साल Apple ने बैंगलुरु और पुणे में भी स्टोर खोले हैं।