iPhone 17 लॉन्च के बाद क्या iPhone 16 अभी भी सही ऑप्शन है? जानें फर्क
iPhone 17 vs iPhone 16: Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ भारत में iPhone 16 की कीमत घटा दी है। अब iPhone 16 69,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। नए मॉडल में बेहतर डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल A19 चिप और अपग्रेडेड कैमरे मिलते हैं। लेकिन, iPhone 16 भी डिस्काउंट और सेल ऑफर्स के साथ एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर बना हुआ है। अगर बजट थोड़ा टाइट है, तो यह अभी भी एक स्मार्ट चॉइस साबित हो सकता है।