Apple Event 2025 LIVE: Apple आज iPhone 17 सीरीज़ के साथ iOS 26 पेश करने जा रहा है। नया अपडेट Liquid Glass डिजाइन, AI टूल्स, स्मार्ट Siri और कई प्रोडक्टिविटी अपग्रेड्स लाता है।
Apple Event 2025 LIVE: Liquid Glass Design में नया ट्रांसलूसेंट इंटरफेस और फ्लूइड विजुअल्स मिलते हैं
Apple Event 2025: Apple का Awe Dropping Event 2025 आज (9 सितंबर) रात 10:30 बजे IST से शुरू होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा नए फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch Series 11, नए Airpods और कुछ AI-संबंधित अपग्रेड्स पेश करने की उम्मीद है। हालांकि सबसे बड़ी चर्चा जिस चीज को लेकर है, वह है iOS 26, जिसे Apple अब तक का सबसे बड़ा विजुअल और फंक्शनल अपग्रेड कह रहा है। iOS 26 जून में WWDC 2025 के दौरान पहली बार अनाउंस हुआ था और तब से बीटा वर्जन डेवलपर्स और पब्लिक टेस्टर के लिए उपलब्ध रहा है। अब जब iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो रही है, तो यह नया सॉफ्टवेयर भी अपने स्टेबल वर्जन में आम यूजर्स तक पहुंचने वाला है।
Apple आमतौर पर अपने नए iPhones की बिक्री शुरू होने के आसपास ही iOS का स्थिर वर्जन जारी करता है। इस पैटर्न को देखते हुए, iOS 26 का पब्लिक रोलआउट 15-16 सितंबर, 2025 के बीच शुरू हो सकता है। iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स पहले दिन से iOS 26 के साथ शिप होंगे। अन्य की जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।
नया अपडेट सिर्फ नए iPhones तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पुराने मॉडलों तक भी पहुंचेगा। iOS 26 इन डिवाइसों पर उपलब्ध होगा:
लेकिन ध्यान रहे, Apple Intelligence (AI फीचर्स का पैकेज) सिर्फ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro/Pro Max पर ही मिलेगा, क्योंकि यह AI कैपेबिलिटीज को संभालने में सक्षम चिपसेट के साथ आते हो।
Apple का सालाना ‘Awe Dropping' इवेंट आज 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। आधिकारिक टाइमिंग 10:00 AM PT यानी भारत में रात 10:30 PM IST है। इवेंट Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप और कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव दिखेगा, तो जो लोग सीधे स्ट्रीम देखना चाहें वे वहीं जा सकते हैं। इसके अलावा, इस लाइव ब्लॉग (Apple Event 2025 LIVE) में हम अभी से आपको पल-पल की जानकारी दे रहे हैं। यहां लीक्स से लेकर कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशन्स, एक्सपेक्टेड डिटेल्स और कई अन्य पहलुओं पर भी बात होगी, तो इस पेज को एक टैब पर खोलकर रखना ना भूलें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन