Apple आधिकारिक तौर पर इस महीने 9 सितंबर को अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: Apple
iPhone 16 Pro Max में 48MP कैमरा है।
Apple आधिकारिक तौर पर इस महीने 9 सितंबर को अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने Awe Dropping स्पेशल इवेंट का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया iPhone 17 Air आने वाला है। फ्लैगशिप आईफोन सीरीज के अलावा कंपनी नई Apple Watch सीरीज और Apple AirPods Pro 3 भी ला सकती है। iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। आइए लॉन्च से पहले iPhone 17 सीरीज की कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Apple अपना लॉन्च इवेंट इस महीने 9 सितंबर को सुबह 10 बजे PT (भारतीय समयानुसार 10:30 बजे) आयोजित करेगा। यह इवेंट Apple Park के स्टीव जॉब्स थिएटर से भी स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप इस इवेंट को देखने के इच्छुक हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगी।
लीक्स और अफवाहों के अनुसार, iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में करीब 79,990 रुपये होगी। वहीं iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,24,990 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,990 रुपये से शुरू हो सकती है। एप्पल इस बार Plus मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लेकर आ रही है, जिसकी कीमत करीब 99,990 रुपये हो सकती है।
एप्पल iPhone 17 सीरीज में स्लिम डिजाइन प्रदान करेगी। आगामी लाइनअप iOS 26 पर काम करेगी। इसके अलावा तेज परफॉर्मेंस और बेहतर फीचर्स के लिए Apple A19 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि सभी आईफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे। जबकि नए iPhone 17 Air में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें नया 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा भी दिया जा सकता है। इस साल ग्राहकों की नजर रहेगी कि Apple आगामी iPhone 17 सीरीज में डिजाइन और हार्डवेयर में कितने बड़े बदलाव करेगी। एप्पल भारत में लगातार अपनी प्रीमियम कीमत को स्थिर कर रही है, जिसके साथ नई खूबियां ग्राहकों को भी प्रभावित करेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन