अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के दूसरे दिन आईफोन 6एस, मोटो ज़ेड मिल रहे हैं सस्ते में
अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल अपनी पूरी रफ़्तार में है और स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और कई दूसरे प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। अमेज़न सेल ऑफर का आज दूसरा दिन है और आज इस सेल में कई स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है। इनमें आईफोन 6एस, मोटो ज़ेड, सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 जैसे फोन शामिल हैं। अमेज़न सेल में पहले दिन मिले ऑफर अभी भी उपलब्ध हैं, इसलिए आपके पास स्मार्टफोन चुनने के लिए कई विकल्प हैं।