• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Amazon Sale का हुआ आगाज़, मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर

Amazon Sale का हुआ आगाज़, मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर

बुधवार को रात 12 बजे से अमेज़न सेल की शुरुआत हो गई है। बता दें कि त्यौहारी मौसम के दौरान कंपनी की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का यह दूसरा चरण है। यह सेल 8 अक्टूबर, रविवार तक चलेगी और सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, फैशन, होम एंड किचन समेत कई दूसरी कैटेगरी के लगभग 10 करोड़ प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी।

Amazon Sale का हुआ आगाज़, मोबाइल फोन, लैपटॉप और टीवी पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर
विज्ञापन
बुधवार को रात 12 बजे से अमेज़न सेल की शुरुआत हो गई है। बता दें कि त्यौहारी मौसम के दौरान कंपनी की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का यह दूसरा चरण है। यह सेल 8 अक्टूबर, रविवार तक चलेगी और सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, फैशन, होम एंड किचन समेत कई दूसरी कैटेगरी के लगभग 10 करोड़ प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। अमेज़न सेल में सिटी क्रेडिट और डेबिट कार्ड (न्यूनतम 3,000 रुपये की खरीदारी, अधिकतम 2,000 रुपये कैशबैक) के साथ खरीदारी पर कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न पे बैलेंस (अधिकतम 450 रुपये) और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे।

मोबाइल फोन पर अमेज़न सेल ऑफर
अभी चल रही सेल में अमेज़ स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत और कवर व पावरबैंक जैसी एक्सेसरी पर 80 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। इस सेल में अमेज़न एक्सक्लूसिव  के तौर पर 160 स्मार्टफोन और 100 से ज़्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स उपलब्ध होंगे।

अमेज़न सेल पर मिलने वाली टॉप डील की बात करें तो वनप्लस 3टी 24,999 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो 18,990 रुपये (एमआरपी 25,200 रुपये) और मोटो जी5 प्लस 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोटो जी5एस प्लस 64 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये (एमरपी 16,999 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो 6,490 रुपये (एमआरपी 7,990 रुपये), हॉनर 6एक्स 64 जीबी 12,999 रुपये (एमआरपी 13,999), सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो 7,590 रुपये (एमआरपी 9,490 रुपये), कूलपैड कूल 1 स्मार्टफोन 8,999 रुपये (एमआरपी 11,999 रुपये) और 10.or G 4 जीबी रैम 12,999 रुपये (एमआरपी 13,999 रुपये) में मिलेंगे।

ब्लैकबेरी कीवन (36,990 रुपये), हॉनर 8 प्रो (26,999 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी ए5 (17,990 रुपये) और इनफोकस टर्बो 5 प्लस (8,499 रुपये) अमेज़न सेल में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इन पर दी जाने वाली छूट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। नोकिया 6 ओपन सेल में मिलेगा जबकि दूसरे लोकप्रिय हैंडसेट लेनोवो के8 नोट, शाओमी रेडमी 4, सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और एलजी क्यू6 पर भी छूट मिलेगी। अमेज़न ने जियो और वोडाफोन के साथ साझेदारी की है जिसके तहत चुनिंदा स्मार्टफोन पर 90 जीबी और 75 जीबी तक का अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

अमेज़न सेल में टीवी, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक पर ऑफर
अमेज़न सेल ऑफर में टीवी पर भी शानदार ऑफर हैं। बीपीएल स्टेलर 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी 10,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि ओरिजिनल कीमत 24,990 है। वहीं बड़े स्क्रीन वाले टीवी (39 इंच या ज़्यादा) 20,000 रुपये से कम में उपलब्ध होंगे और 32 इंच टीवी 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलेंगे। इस सेल में सभी ब्रांड के टीवी पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। लैपटॉप की बात करें तो 20,000 रुपये की छूट दी जा रही है और एक्सचेंज ऑफर भी है। कोर आई5 प्रोसेसर के अलावा कोर आई3 चिप और 1 टीबी एचडीडी वेरिएंट सेल में कम कीमत में मिलेंगे जबकि गेमिंग लैपटॉप पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेंगे।

वहीं स्टोरेज डिवाइस पर भी 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सीगेट 1 टीबी हार्ड ड्राइव 3,899 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये) में मिलेगी। इसी तरह सैनडिस्क अल्ट्रा 32 जीबी माइक्रोएसडी मेमोरी कार्ड 639 रुपये (1,290 रुपये) में खरीद सकते हैं। किंडल पेपरव्हाइट 8,499 रुपये (10,999 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इस पर 5,000 रुपये की कीमत के ऑफर भी हैं। गेमिंग कंसोल पर भी 1,800 रुपये की छूट भी मिलेगी। पीसी एक्सेसरी और हेडफोन व स्पीकर पर भी 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। लेनोवो योगा टैब 3 एंड्रॉयड टैबलेट 9,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है जबकि लेनोवो 13000 एमएएच पावरबैंक 2,999 रुपये की जगह 999 रुपये में मिलेगा।

अमेज़न गिफ्ट कार्ड की बात करें तो 2,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड 1,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेज़न सेल ऑफर में प्राइम ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव डील भी मिलेंगी। जैसे कि फायर टीवी स्टिक खरीदने पर अमेज़न पे बैलेंस में 499 रुपये कैशबैक, जबकि 3,999 रुपये में 500 रुपये की और छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि फायर टीवी स्टिक की प्रभावी कीमत 2,999 रुपये में उपलब्ध होगी। इसी तरह, प्राइम मेंबर को फिटबिट चार्ज 2 10,499 रुपये (30 प्रतिशत छूट के साथ) में जबकि शेनाइज़र एचडी 598 एसआर 8,999 रुपये (59 प्रतिशत छूट) में उपलब्ध होगा। इसके अलावा बीपीएल 55-इंच फुल एचडी एलईडी टीवी खरीदने पर बीपीएल 32-इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी मुफ्त मिलेगा।

इसके अलावा सभी वियरेबल पर 40 प्रतिशत छूट, हेल्थकेयर पर 50 प्रतिशत छूट, वीडियो गेम पर 60 प्रतिशत छूट और ऑफिस सप्लाई पर 40 प्रतिशत छूट मिलेगी। अमेज़न बेसिक्स प्रोडक्ट पर सेल में 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी जबकि टैबलेट पर 45 प्रतिशत तक सस्ते मिलेंगं। अमेज़न 499 रुपये से कम कीमत में कई डील भी ऑफर कर रही है। सिर्फ ऐप पर ही रात 8 बजे से 12 बजे के बीच गोल्डन डील मिलेंगी और एक हाफ प्राइस स्टोर भी सेल के दौरान आायोजित किया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Pro बाढ़ में बहा और 3 दिन बाद मिला, साफ किया तो ठीक से करने लगा काम
  2. Google जल्द लॉन्च करने जा रहा Nano Banana 2, ऐसे होंगे बदलाव और नए फीचर्स
  3. घर पर मात्र 2000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर, वायु प्रदूषण को 380 से ले गया 50 से भी नीचे
  4. अब फोन में बिना नेटवर्क कर पाएंगे मैसेज और चला पाएंगे मैप, ये कंपनी ला रही सैटेलाइट फीचर
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा डिवाइस, पानी हुआ लीक तो आपसे पहले जाएगी नजर
  6. BSNL महज 1 रुपये में दे रहा 30 दिनों तक डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, जल्द करें रिचार्ज
  7. 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  8. Ola Electric ने LG Energy Solution से टेक्नोलॉजी लीक करने के आरोप से किया इनकार
  9. Bharti Airtel ने बंद किया सिर्फ कॉल वाला प्लान, 199 का होगा न्यूनतम रिचार्ज
  10. Oppo Reno 15 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 50 मेापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »