Amazfit भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Amazfit Active 2 को लॉन्च करने जा रही है। Amazfit Active 2 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस भी कंपनी ने टीज कर दिए हैं। स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट होगा और 2000 निट्स की ब्राइटनेस होगी। स्मार्टवॉच में कंपनी ने 5ATM वाटर रसिस्टेंस फीचर भी दिया है। स्मार्टवॉच 22 अप्रैल को लॉन्च होगी।
Amazfit Active 2 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (2025) में पेश हो गई है। अमेरिका में Amazfit Active 2 के सिलिकॉन स्ट्रैप वर्जन की कीमत $99 (लगभग 8,600 रुपये) है, जबकि रियल लेदर स्ट्रैप वर्जन की कीमत $129.99 (लगभग 11,100 रुपये) है। Amazfit Active 2 में 466 x 466 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 353ppi पिक्सल रेशियो के साथ 1.32 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है।