Airtel ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए देश का पहला AI बेस्ड रियल टाइम स्पैम डिटेक्शन टूल किया पेश
Airtel ने स्पैम कॉल और मैसेज से बचाव के लिए एक नया एआई बेस्ड स्पैम डिटेक्शन टूल पेश किया है। कंपनी ने ड्यूल-लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम पर यह टूल तैयार किया है, जिसमें दो फिल्टर एक नेटवर्क लेवल पर और दूसरा आईटी सिस्टम लेवल पर है। सभी कॉल और एसएमएस इस ड्यूल लेवल वाले एआई शील्ड से होकर गुजरती हैं। 2 मिलीसेकंड में हमारा सॉल्युशन डेली 1.5 बिलियन मैसेज और 2.5 बिलियन कॉल्स को प्रोसेस करता है।