Vodafone ने अपने 129 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को अपग्रेड किया है। अपग्रेड के बाद 129 रुपये वाले रीचार्ज पैक में वोडाफोन ग्राहक कुल 2 जीबी डेटा पाएंगे। इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा बनी रहेगी। अपग्रेड के बाद Vodafone का यह प्रीपेड प्लान ( Vodafone Prepaid Plan) अब Airtel के 129 रुपये वाले रीचार्ज प्लान को और मजबूती से चुनौती देगी। इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा मिलता है। 129 रुपये वाले Airtel रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा है।
129 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यह बदलाव सभी सर्कल के लिए किया गया है। यह जानकारी Vodafone की
वेबसाइट की लिस्टिंग से मिली है। इस प्लान में पहले कुल 1.5 जीबी मिलता था। अब सब्सक्राइबर्स 2 जीबी 2जी/ 3जी/ या 4जी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
500 एमबी अतिरिक्त डेटा देने के अलावा 129 रुपये वाले Vodafone प्रीपेड रीचार्ज प्लान में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि सब्सक्राइबर्स पहले की तरह अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल व प्रतिदिन 100 एसएमएस भेज पाएंगे। इस रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की बनी रहेगी। टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान के साथ Vodafone Play ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया है।
129 रुपये वाला वोडाफोन प्रीपेड प्लान अब और मजबूती से 129 रुपये Airtel प्रीपेड रीचार्ज प्लान को चुनौती देगा। इस प्लान को मई महीने में अपग्रेड किया गया था। इस प्लान में यूज़र्स को 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने सुविधा मिलती है। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। Airtel भी इस प्लान के साथ अपने सबसे सब्सक्राइबर्स को Airtel TV और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन देती है।
Telecom Talk ने सबसे पहले 129 रुपये वाले Vodafone प्रीपेड रीचार्ज प्लान में किए गए बदलाव के बारे में बताया। Gadgets 360 निजी तौर पर वोडाफोन वेबसाइट की जाकर इस अपग्रेड की पुष्टि करने में सफल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।