Vodafone India ने एक बार फिर से 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये वाले रीचार्ज पैक को पेश किया है। ये प्लान 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 50 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 39.37 रुपये टॉक टाइम मिलेगा। 100 रुपये और 500 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को फुल टॉक टाइम दिया जा रहा है। देखा जाए तो वोडाफोन द्वारा पेश किए गए ये पैक Bharti Airtel द्वारा इस हफ्ते ही पेश किए गए 100 रुपये और 500 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में हैं। Airtel और Vodafone ने हाल ही में 1,699 रुपये का भी प्लान पेश किया था जो 365 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Vodafone की वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, 50 रुपये का रीचार्ज प्लान 39.37 रुपये का टॉक टाइम लाता है। इसकी आउटगोइंग वैधता 28 दिनों की है। इस रीचार्ज पैक में कंपनी 10.63 रुपये कम दे रही है।
अगर आपको ज़्यादा टॉक टाइम चाहिए तो Vodafone के 100 रुपये वाले रीचार्ज प्लान को चुन सकते हैं। इसमें ग्राहकों को 100 रुपये वाला प्लान दिया जाएगा। यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। 500 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में 500 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। 500 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
Vodafone ने 10 रुपये का रीचार्ज प्लान भी लिस्ट किया है। इसमें 7.47 रुपये टॉक टाइम मिलेगा। ज़्यादा टॉक टाइम चाहने वाले सब्सक्राइबर्स को यह कंपनी 1,000 रुपये और 5,000 रुपये का रीचार्ज प्लान दे रही है। ये दोनों प्लान भी फुल टॉक टाइम के साथ आते हैं।
वोडाफोन के ये प्लान कंपनी की वेबसाइट और माय वोडाफोन ऐप में मौज़ूद हैं। इन प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी
Telecom Talk ने दी। 50 रुपये का रीचार्ज प्लान टॉक टाइम कैरी फॉरवर्ड की सुविधा के साथ आता है। इसका मतलब है कि अगर वैधता हो खत्म हो जाए और टॉक टाइम बचा रहे तो अगले रीचार्ज के साथ बचा हुआ पैसा भी जुड़ जाएगा।