Vodafone ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया 45 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान मार्केट में उतारा है। यह प्लान फुल टॉक टाइम की सुविधा के साथ आता है। "ऑल राउंडर" के नाम से पेश किया गया नया Vodafone Prepaid Plan सिर्फ चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान में कोई अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा नहीं है। लेकिन 45 रुपये वाले प्लान में वॉयस कॉल का शुल्क 1 पैसे प्रति सेकेंड होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 45 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को असम, बिहार-झारखंड, कर्नाटक और मुंबई सर्कल में उपलब्ध कराया गया है।
45 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 45 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। यूज़र्स इस प्लान में लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कर पाएंगे। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। ये जानकारियां वोडाफोन की
वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्लान के साथ मिलने वाला टॉक टाइम पूरी वैलिडिटी के दौरान वैध है। इस तरह से यह वोडाफोन का फुल टॉक टाइम प्लान है।
कर्नाटक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और मुंबई जैसे चुनिंदा सर्कल में 45 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 100 एमबी डेटा दिया जा रहा है। लेकिन असम, दिल्ली, बिहार-झारखंड या महाराष्ट्र-गोवा सर्कल में यह सुविधा नहीं है।
वोडाफोन के 45 रुपये वाले प्लान को ऑल राउंडर पैक के तौर पर लिस्ट किया गया है। मार्केट में Vodafone के कई कॉम्बो प्रीपेड प्लान पहले से मौज़ूद हैं। ये 35 रुपये, 65 रुपये और 69 रुपये के हैं।
वोडाफोन प्रीपेड प्लान की तरह वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए भी कई कॉम्बो प्लान उपलब्ध हैं। लेकिन 45 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अभी सिर्फ वोडाफोन नेटवर्क के लिए पेश किया गया है। इस प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी टेलीकॉम टॉक द्वारा दी गई थी।