Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन आइडिया द्वारा लाए इस नए रीचार्ज पैक की कीमत 24 रुपये है। यह ओपन मार्केट प्लान Vodafone और Idea के सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस नए प्लान की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट की वैधता को बढ़ा सकेंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vodafone Idea के नए रीचार्ज पैक के साथ रात 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट की सुविधा भी मिलेगी। प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Vodafone Idea के 24 रुपये वाले पैक में डेटा इस्तेमाल करने पर यूजर को प्रति 10KB के लिए 4 पैसे और रोमिंग में प्रति 10KB के लिए 10 पैसे का शुल्क देना होगा। लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लगेगा।
अगर आप सोच रहे हैं कि ऑन-नेट कॉलिंग का अर्थ क्या है, तो आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं। ऑन-नेट कॉलिंग का मतलब है एक सामान नेटवर्क पर कॉलिंग जैसे वोडाफोन-वोडाफोन और आइडिया टू आइडिया। अब बात एसएमएस शुल्क की। लोकल एसएमएस 1 रुपये और नेशनल एसएमएस 1.5 रुपये का होगा।
Vodafone Idea का 24 रुपये वाला रीचार्ज पैक टॉकटाइम और डेटा की सुविधा के साथ नहीं आता है। वैधता खत्म होने पर यदि ग्राहक रीचार्ज नहीं कर पाते और उनके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है तो अकाउंट से 24 रुपये काट लिए जाएंगे और आपकी वैधता 28 दिनों के लिए बढ़ जाएगी। MyVodafone ऐप पर नया रीचार्ज पैक उपलब्ध है।
वोडाफोन आइडिया की प्रतिद्धंदी कंपनी Airtel के पास
23 रुपये वाला रीचार्ज प्लान उपलब्ध है। नए 23 रुपये वाले रीचार्ज पैक में Airtel लोकल एवं एसटीडी वॉयस कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लेगी। लोकल एसएमएस 1 रुपये का होगा और नेशनल एसएमएस 1.5 रुपये का। गौर करने वाली बात है कि इस रीचार्ज पैक में कोई डेटा नहीं मिलता। इसका मतलब है कि डेटा के लिए आपको अलग डेटा पैक चुनना होगा या अकाउंट बैलेंस की मदद से डेटा एक्सेस किया जा सकेगा।