Vodafone Idea ने भारत में शुरू की 5G सर्विस , फिलहाल इस राज्य में में उपलब्ध; यहां जानें सभी प्लान

यूजर्स Vi वेबसाइट पर जाकर अपने सर्कल की 5G कवरेज चेक कर सकते हैं। फिलहाल, केवल मुंबई में 5G सेवा एक्टिव है, जबकि बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब के लिए साइट पर अप्रैल में लॉन्च होने का जिक्र है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यूजर्स Vi वेबसाइट पर जाकर अपने सर्कल की 5G कवरेज चेक कर सकते हैं
  • फिलहाल, केवल मुंबई में 5G सेवा एक्टिव है
  • बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में अप्रैल में शुरू होगी सर्विस
Vodafone Idea ने भारत में शुरू की 5G सर्विस , फिलहाल इस राज्य में में उपलब्ध; यहां जानें सभी प्लान

Photo Credit: Vodafone Idea

Vodafone Idea (Vi) ने आखिरकार भारत में अपनी 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है। कंपनी का 5G नेटवर्क फिलहाल मुंबई में लाइव हो गया है, जबकि बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में इसे जल्द शुरू किया जाएगा। Vi ने अपनी वेबसाइट पर 5G के लिए एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च की है, जहां यूजर्स नेटवर्क कवरेज की जानकारी ले सकते हैं और नए 5G प्लान्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। खास बात यह है कि Vi अपने सभी 5G प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है।
 

Vodafone Idea 5G: उपलब्धता

यूजर्स Vi वेबसाइट पर जाकर अपने सर्कल की 5G कवरेज चेक कर सकते हैं। फिलहाल, केवल मुंबई में 5G सेवा एक्टिव है, जबकि बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब के लिए साइट पर अप्रैल में लॉन्च होने का जिक्र है।
 

Vi 5G प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स

Vi के 5G प्रीपेड प्लान्स 299 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेटा प्रति दिन मिलता है। 349 रुपये और 365 रुपये वाले प्लान्स में क्रमशः 1.5GB और 2GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। कंपनी का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान 3,599 रुपये का है, जिसमें 365 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जा रही है।

पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi ने चार नए प्लान पेश किए हैं। Vi Max 451 और Vi Max 551 की कीमत क्रमशः 451 रुपये और 551 रुपये है, जिनमें 50GB और 90GB डेटा मिलता है। Vi Max 751 प्लान 751 रुपये में 150GB डेटा ऑफर करता है, जबकि REDX 1201 प्लान 1,201 रुपये में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देता है। सभी पोस्टपेड प्लान्स में भी अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा, बशर्ते यूजर 5G कवरेज एरिया में हों।
 

Vi का अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कब तक?

Vi का अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर फिलहाल एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है और यह स्थायी नहीं होगा। दिलचस्प बात यह है कि Vi भारत का पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है, जो 2GB/दिन से कम डेटा वाले प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। Jio और Airtel केवल उन्हीं प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा देते हैं, जिनमें कम से कम 2GB प्रतिदिन का डेटा मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: vi, Vi 5G, Vodafone Idea, Vodafone Idea 5G, Vi 5G Plans
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »