Xgimi अपने नए Play 6 सीरीज पोर्टेबल प्रोजेक्टर को 20 मार्च को चीन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे सिर्फ एक साधारण प्रोजेक्टर के रूप में पेश नहीं कर रही, बल्कि यह पोर्टेबल प्रोजेक्शन, दमदार ऑडियो, डायनामिक लाइटिंग और क्रिएटिव फ्लेक्सिबिलिटी का कॉम्बिनेशन होने का दावा करता है। Play 6 का डिजाइन काफी हद तक इसके पिछले मॉडल Play 5 (MoGo 3 Pro) जैसा है।
Xgimi ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, गिज्मोचाइना के
मुताबिक, Play 6 सीरीज को 20 मार्च को आधिकारिक रूप से चीन में पेश किया जाएगा। इसकी इंटरनेशनल उपलब्धता और कीमत की जानकारी उसी दिन सामने आ सकती है। Play 6 को कंपनी कॉम्पैक्ट साइज में लेकर आ रही है, जो कि एक मिल्क टी कप जितना छोटा बताया जा रहा है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी और 360-डिग्री हिडन गिम्बल मिलेगा, जिससे इसे किसी भी एंगल पर आसानी से एडजस्ट किया जा सकेगा। Xgimi ने SGS-सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन का भी जिक्र किया है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ेगा।
कंपनी ने आगे यह भी बताया है कि Harman Kardon-ट्यूनड ऑडियो सिस्टम इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगी। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कलर एडजस्टमेंट और रिएक्टिव एंबिएंट लाइटिंग भी मिलेगी, जो मूवी नाइट्स या पार्टी के अनुभव को और मजेदार बना सकती है।
Xgimi ने अभी Play 6 की पूरी स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह Play 5 (MoGo 3 Pro) के समान या उससे बेहतर होगा। पिछला मॉडल 1080p रिजॉल्यूशन, 450 ISO ल्यूमिन्स ब्राइटनेस, 90% DCI-P3 कलर कवरेज, 130-डिग्री एडजस्टेबल स्टैंड और ISA 2.0 ऑटोमैटिक इमेज एलाइन्मेंट के साथ आया था। इसमें डुअल 5W Harman Kardon स्पीकर्स और Type-C पावर इनपुट भी था।