नया सिम खरीदना वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन वोडा-आइडिया (Vi) ने इसे और आसान बना दिया है। कंपनी ने सेल्फ-केवाईसी प्रोसेस को लॉन्च किया है। दावा है कि ऐसा करने वाली वह पहली टेलिकॉम कंपनी है। सेल्फ-केवाईसी प्रोसेस की मदद से लोग घर बैठे नया सिम ऑर्डर कर सकेंगे। उन्हें रिटेल स्टोर जाने की जरूरत नहीं होगी ना ही फिजिकल केवाईसी करवाना होगा। यह सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शन के लिए है। शुरुआत कोलकाता और कर्नाटक से हुई है। धीरे-धीरे इसे पूरे भारत में शुरू किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में कंपनी ने कहा है कि उसका सेल्फ केवाईसी (Self KYC) सिस्टम दूरसंचार मंत्रालय (DoT) के दिशानिर्देशों के अनुरूप है। इस सर्विस की मदद से लोग कभी भी नया कनेक्शन ले सकते हैं और अपने दरवाजे पर सिम की डिलिवरी पा सकते हैं। जैसाकि हमने बताया, यह सर्विस अभी कोलकाता और कर्नाटक में शुरू हुई है और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए लाई गई है।
इस तरह पा सकते हैं नया सिम
- Vi का नया कनेक्शन और सेल्फ KYC शुरू करने के लिए यूजर्स को Vi-myvi.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां न्यू कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- यूजर अपना प्लान और नंबर पसंद कर सकते हैं। इसके बाद सेल्फ केवाईसी का प्रोसेसर शुरू होगा।
- यूजर को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से आधार वेरिफिकेशन कराना होगा।
- इसके साथ ही अपनी एक लाइव फोटो और 10 सेकंड का लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड करना होगा
- केवाईसी प्रोसेस पूरा होते ही ऑर्डर पूरा करके सिम की डिलिवरी घर पर मिल जाएगी।
- डिलीवरी एक्जीक्यूटिव जब आपके घर पर सिम लेकर आएगा, तो उसे ओटीपी के साथ आईडी वेरिफाई करवानी होगी।
इन एड्रेस पर मंगवा सकते हैं डिलिवरी
जानकारी के अनुसार, सेल्फ-केवाईसी में कोई भी कस्टमर अपने घर/ऑफिस से मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है। यूजर को अपने डॉक्युमेंट्स UIDAI और DigiLocker से ऑनलाइन वेरिफाई करवाने होते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।