Vi (Vodafone Idea) ने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। ये प्लान 98 रु, 195 रु और 319 रु में लॉन्च किए गए हैं। तीनों प्लान्स में अलग-अलग डाटा लिमिट मिलती है। 98 रुपये के प्लान में 15 दिनों वैधता मिलती है, जबकि 319 रुपये और 195 रुपये के प्लान में 31 दिन की वैधता के साथ Vi Movies और TV सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 319 रुपये के प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी मिलता है। जिससे यूजर नेट सर्फ, स्ट्रीम और रात 12 से 6 बजे के बीच पैक में से कटौती के बिना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है। इसके अतिरिक्त, वोडाफोन आइडिया ने 29 रुपये और 39 रुपये का 4G डाटा वाउचर चुनिंद सर्किल में पेश किया है।
Vi Rs. 98, Rs. 195 and Rs. 319 prepaid recharge plan benefits
वोडाफोन आइडिया की
वेबसाइट के अनुसार, कंपनी का नया 98 रुपये का रिचार्ज प्लान 15 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें आपको 200एमबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटिड वॉयस कॉल मिलती है। इस प्लान में SMS पैक की सुविधा नहीं दी गई है।
Vi के नए 195 रुपये के रिचार्ज पैक में अनलिमिटिड वॉयस कॉल्स, 300 SMS और कुल 2GB डेटा मिलता है। 319 रुपये के रिचार्ज में 2GB डाटा डेली बेसिस पर मिलता है और अनलिमिटिड वॉयस कॉल्स के साथ रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं। इन दोनों प्लान्स में 31 दिनों की वैलिडिटी है। इसके अलावा दोनों ही प्लान्स के साथ Vi Movies और TV app का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
319 रुपये के प्लान में यूजर को बिंज ऑल नाइट बेनिफिट मिलता है। यानि कि रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच इंटरनेट पैक से कटौती के बिना इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा हफ्ते के पांच दिनों में जो डेटा बिना इस्तेमाल किया बच जाता है, उसे हफ्ते के अंत में शनिवार और रविवार के दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 319 रुपये का प्लान आपको महीने में 2GB एक्स्ट्रा डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के देता है। ये प्रीपेड प्लान सबसे पहले Mysmartprice ने स्पॉट किए थे।
वोडाफोन आइडिया ने 29 रुपये और 39 रुपये के 4G डाटा वाउचर भी पेश किए हैं। 29 रुपये में 2GB डाटा और 39 रुपये में 3GB डाटा फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत मिलता है। 29 रुपये के पैक में 2 दिन की वैधता मिलती है, जबकि 39 रुपये के पैक में 7 दिनों की वैधता मिलती है।